+91-7484829026 ,+91-9905325122
All Days From 9:00am To 7:00pm

हमारे बारे में


बिहार सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना, बिहार सरकार की एक अति महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का उद्देश्य सहकारी संरचना के तहत राज्य के सब्जी उत्पादक किसानों को बाजार उपलब्ध कराकर उनको सब्जियों का उचित मूल्य दिलाना एवं उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर शुद्ध एवं ताजी सब्जियां सुलभ कराना है।इस योजना का उद्देश्य 'हर थाली में बिहारी तरकारी' पहूँचाना भी है। इस उद्देश्य की प्राप्ति हेतू प्रखण्ड स्तर पर प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समितियां, कुछ जिलों को शामिल करते हूए सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन संघ तथा राज्य स्तर पर बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन फेडरेशन का गठन किया गया है। इसी क्रम में राज्य पाँच प्रमुख सब्जी उत्पादक जिलों पटना, नालंदा, वैशाली, समस्तीपुर एवं बेगूसराय को शामिल करते हूए हरित सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन संध लिमिटेड का गठन किया गया है, जो बिहार सहकारी सोसाइटी अधिनियम 1935 के तहत निबंधित एक सहकारी सोसाइटी है। बिहार के कृषको द्वारा उत्पादित सब्जियों को बाजार उपलब्ध कराने एवं बिहारी सब्जियों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अलग पहचान दिलाने के उद्देश्य से बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन संघ द्वारा तरकारी ब्राण्ड के नाम से बिहार की सब्जियों के विपणन करने का निर्णय लिया गया है। इस प्रयास के तहत राज्य में Tarkaarimart.in के माध्यम से बिहार के किसानों द्वारा उत्पादित उच्च गुणवत्ता की शुद्ध एवं ताजी सब्जियां e-commerce विपणन व्यवस्था के तहत होम डिलीवरी देने की व्यवस्था को गयी है। Tarkaarimart.in आपके दरवाजे तक ताजी सब्जियां उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने की एक पहल है। हमें विश्वास है कि हमारे साथ खरीदारी करते समय आपको एक सुखद अनुभूति होगी एवं बिहार राज्य के कृषकों द्वारा उत्पादित सब्जियों को बाज़ार मिल सकेगा। आपके द्वारा Tarkaarimart.in पर किया गया प्रत्येक संव्यवहार राज्य के कृषको की आय बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा ।

भिजन

हमारे राज्य के सब्जी उत्पादक कृषक बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना के तहत गठित प्रखण्डस्तरीय सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों के सदस्य हैं। प्रखण्डस्तरीय सब्जी उत्पादक सहकारी समितियाँ, हरित सब्जी प्रसंकरण एवं विपणन संध के सदस्य है और हरित सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन संघ, बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन फेडरेशन का सदस्य हैं। इस प्रकार हमारे राज्य के किसानों द्वारा उत्पादित सब्जियं इस सहकारी व्यवस्था के तहत सीधे ग्राहकों तक पहुँच सकेगी। इस व्यवस्था द्वारा हमारे किसानों एवं उपभोक्ताओं को बिचौलियों के शोसन से बचाने का लक्ष्य रखा गया है। हमारा प्रयास हर थाली तक बिहारी तकरारी पहूँचाने का है ।

मिशन

Tarkaarimart.in के माध्यम से हम राज्य के सब्जी उत्पादक कृषकों को, उनके द्वारा उत्पादित सब्जियो का उचित मूल्य दिलाना चाहते हैं। साथ ही 'हर थाली में बिहारी व्यंजन' के बिहार सरकार के मिशन में सहयोगी बनना चाहते हैं। हमारा मिशन हर थाली में बिहारी तरकारी पहूँचाना है। इससे राज्य के कृषकों के आय में वृद्धि होगी एवं उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर बिहार राज्य की उत्पादित शुद्ध एवं ताजी सब्जियों उनके द्वार पर उपलब्ध हो सकेगी । हमारा मिशन Covid 19 महामारी के काल में आपको सब्जियों के लिए बाजार जाने की बाध्यता से मुक्ति दिलाते हूए आपको सुरक्षित रखना भी है।